पेज

शुक्रवार, जुलाई 10, 2020

समास ( अव्ययीभाव , तत्पुरुष समास )


समास का शाब्दिक अर्थ होता है- संक्षिप्त
समास दो या दो से अधिक शब्दों के मेल से नए शब्द बनाने की एक प्रक्रिया है |
इस विधि से बने शब्दों को समास कहते है जब समस्त पदों को वापस पृथक-पृथक किया जाता है उसे समास विग्रह कहते है |
उदाहरण के लिए- माता और पिता पद में दो पद है- gS& 1 माता  2 पिता
समास होने पर बनेगा- माता-पिता
यदि माता-पिता का विग्रह करना हो तो पुन: हम लिखेगे- माता और पिता 
अव्ययीभाव समास
 तत्पुरुष समास 
•कर्मधारय समास
•द्विगु समास
.द्वंद्व समास
•बहुव्रीहि समास
अव्ययी भाव समास
जिस समास का पहला शब्द अव्यय हो वह प्रधान हो,उसे अव्ययी भाव समास कहते है|
जैसे- प्रतिवर्ष- वर्ष-वर्ष
यथाशक्ति-शक्ति के अनुसार
यथाविधि-विधि के अनुसार 
तत्पुरुष समास-
इस समास में अंतिम पद प्रधान होता है|
उदाहरण- कारक- चिन्हों के अनुसार इसके अग्रलिखित छह भेद होते है|
सुखप्राप्त-सुख को प्राप्त करनेवाला |    
माखनचोर-माखन को चुरानेवाला
मुंहतोड़- मुँह को तोड़ने वाला 

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें