पेज

मंगलवार, सितंबर 22, 2020

उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने एकाउंट्स क्लर्क (लेख लिपिक) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है

उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने एकाउंट्स क्लर्क (लेख लिपिक) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है .भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कॉमर्स (बी.कॉम) में ग्रेजुएट डिग्री और 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड रखने वाले इस पद के योग्य है |

इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन मोड से upenergy.in पर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 6 अक्टूबर से आरम्भ होकर 27अक्टूबर 2020 तक चलेगी |  तभी तक ऑन्लाइन और चलान से शुल्क जमा होगा |

पदों की संख्या--102 

वेतनमान-  वेतन मैट्रिक्स स्तर -04 वेतनमान रु. 27,200- रु. 86,100 और अन्य भत्ते

आयु सीमा- 21 वर्ष से 40 वर्ष तक | (सरकारी नियमों के अनुसार छूट )
COMPUTER BASED TEST (CBT)की संभावित  तिथि - नवम्बर 2020 

शुल्क -एससी /एसटी  रू 700 
          विकलांग हेतु -10 रू 
          शेष अन्य के लिए -1000 रू 





  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें