टेलीविजन-- देखने और सुनने के लिए
टीवी पर घटनाओं की तस्वीर देखकर उसकी जीवन्तता का एहसास होता है
अख़बार - अख़बार पढ़ने के लिए |
अखबार में समाचार पढ़ कर उसके बारें में सोच सकते है |
अख़बार में समाचार पढ़ने के बाद रुक कर सोचने में एक अलग तरह की संतुष्टि मिलती है|
प्रिंट मीडिया ने यूरोप के पुनर्जागरण रेनेसा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई
रेडियों - रेडियों केवल सुनने के लिए |
रेडियो पर खबरें सुनते हुए आप जितना उन्मुक्त होते हैं उतना उतना किसी अन्य माध्यम में संभव में संभव नहीं है |
रेडियो एक रेखीय माध्यम है अर्थात लिनियर माध्यम है
इन्टरनेट - देखने ,पढ़ने और सुनने के लिए |
इंटरनेट अंतर क्रियात्मक इंटर एक्टिविटी और सूचनाओं का विशाल भंडार
रेडियो टेलीविजन,अख़बार और इन्टरनेट पत्रकारिता सभी की लेखन की शैली उल्टा पिरामिड शैली है l|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें