1- यह अधिनियम अंतिम चार्टर अधिनियम था |
2 - गवर्नर जनरल की परिषद के विधायी और प्रशासनिक कार्य अलग कर दिया गया ।
3- परिषद पहली बार संसद की तरह व्यवहार करने लगी ।
4- गवर्नर जनरल की परिषद में 6 नए सदस्य जोड़े गए। जिन्हें पार्षद कहा जाता था ।
5 परिषद् में पहली बार स्थानीय प्रतिनिधित्व आरंभ किया गया । अर्थात परिषद में चार सदस्यों का चुनाव बंगाल, मद्रास , बंबई और मद्रास की सरकारों के द्वारा किया जाना था। ।
6. इसी अधिनियम के कारण पहली बार (1854) भारतीयों को सिविल सेवा में जाने का मौक़ा मिला ।कह सकते है , पहली बार सिविल सेवा की भरती एवं चयन हेतु खुली प्रतियोगिता आरम्भ की गयी ।
JANTA KA MANCH JANTA KE LIYE यहाँ आप साहित्य सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक घटनाओं पर आलेख प्राप्त कर सकते है । यहाँ पर आप कक्षा 9,10,11 एवं 12 के हिन्दी विषय के बहुविकल्पी पर अभ्यास कर सकते है | हिन्दी विषय से TGT,PGT की तैयारी में विशेष रूप से उपयोगी |
पेज
▼
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें