1 सिख बीवी के प्रति सफिया के आकर्षण का क्या कारण था?
उत्तर संकेत - सिख
बीबी साफिया की माँ की तरह दिखती थी |उसी की तरह पहनावा और नैन नख्न्स थे |इसी
समानता के कारण उनके प्रति आकर्षित थी |
2 सफिया के भाई ने
नमक की पुड़िया ले जाने से क्यों मना कर दिया?
या सफिया के भाई ने
सफिया को क्या चेतावनी दी?
उत्तर संकेत - यह गैर कानूनी था और कस्टम में पकड़े जाने का डर था
3 सफिया और उसके भाई के विचारों में क्या अंतर था? नमक पाठ के आधार पर
बताइए ।
या कस्टम वालों के संबंध में सफिया और उसके भाई
के क्या विचार थे ?
उत्तर संकेत - साफिया का भाई व्यावहारिक था जबकि साफिया
भावुक थी/ साफिया के भाई के अनुसार कस्टम वाले कानून के अनुसार कार्य करेंगे जबकि
साफिया के अनुसार में इंसानियत के अनुसार कार्य करेगे |
4 . नमक की पुड़िया ले जाने के संबंध में सफिया के मन में क्या द्वंद्व
था?
पाकिस्तान कानून के अनुसार नमक भारत ले जाना गैर क़ानूनी
था, इस कारण पकड़ें जाने का डर था| परन्तु
लाहौरी नमक ले आने वादा उसने सिख बीबी से किया था इस कारण न ले जाना
वादाखिलाफी होती |चोरी से ले जाना नहीं चाहती थी क्योंकि मुहब्बत का तोहफ़ा चोरी से ले जाना एक तरह से
अपराध था |
5 सिख बीबी ने यह क्यों कहा कि उनका वतन तो लाहौर है ?
उत्तर संकेत -सिख बीबी की जन्म भूमि लाहौर थी|वहाँ उन्होंने जीवन के
महत्वपूर्ण वर्ष बिताया था |
6 सफिया का सामान जब कस्टम जांच के लिए जाने लगा तो सफ़िया की क्या
प्रतिक्रिया हुई ?
उत्तर संकेत -जब सफिया का सामान कस्टम जाँच के लिए
जाने लगा तो उसे एक झिरझिरी सी आई ,मुहब्बत का तोहफा चोरी से ले जाना अच्चा नहीं
लगा और उसने एकदम निर्णय किया कि वह नमक
को चोरी से नहीं ले जाएगी।उसने कीनू की टोकरी से नमक की पुड़िया निकाली और हैं हैंडबैग
में रखकर कस्टम अधिकारी के पास ले गई।
7 दोनों कस्टम अधिकारीयों का
व्यवहार साफिया के प्रति कैसा था ? उससे उन्हें सहानुभूति क्यों थी |
उत्तर संकेत -दोनों कस्टम अधिकारीयों ने उनके साथ सद्भावनापूर्ण
व्यवहार किया और कानून के अनुसार गलत होते हुए भी मानवता और इंसानियत के नाते नमक
ले जाने में मदत करते है |इस प्रकार के व्यव्हार से यह साबित हो जाता है कानून और
नियमों से उपर मानवता होती है
8 अटारी में साफिया को समझ में आया ही नहीं
कि कहा से लाहौर ख़त्म हुआ और कहा से अमृतसर आरम्भ हो गया |ऐसा क्यों होता है ?
उत्तर संकेत -दोनोँ की एक सीमा थी दोनों का रहन-सहन भाषा एक सी थी और तो और गाली भी एक जैसी थी
9 सफिया कस्टम के जँगले से निकलकर दूसरे
प्लेटफार्म पर आ गई और वे वहीं खड़े रहे- इस वाक्य में हुए वे शब्द का प्रयोग
किसके लिए किया गया है?
10 . नमक ले जाने यह बारे में सफिया के मन में उठे द्वंद्वों के आधार पर
उसकी चारित्रिक
विशेषताओं को स्पष्ट कीजिए।
11 नमक कहानी किस बात का प्रतीक है ?इस कहानी में वतन शब्द का भाव किस
प्रकार दोनों तरफ के लोगों को भावुक करता है ?
12 सफिया यदि छिपाकर नमक ले जाने का प्रयत्न करती तो क्या होता है?
तर्क सहित उत्तर
दीजिए।
13 नमक पाठ हो पढ़ते
हुए आपके मन में क्या- क्या प्रश्न उठते हैं?
14 .'मानचित्र पर एक लकीर खींच देने भर से जमीन और जनता बँट जाती है' उचित तर्कों एवं
उदाहरणों से इसकी पुष्टि करें।
15 जब सखिया अमृतसर पुल पर चढ़ रही थी
तो कस्टम अधिकारी निचली सीढ़ी के पास सिर झुकाए क्यों खड़े थे ?
16 लाहौर अभी तक उनका वतन है और देहली
मेरा या मेरा वतन ढ़ाका है- जैसे उद्गार किस सामाजिक यथार्थ का संकेत करते हैं ?
Helpful Information
जवाब देंहटाएं