किसी व्यक्ति ,वस्तु स्थान,जाति या भाव के नाम
को संज्ञा कहते है
संज्ञा के पांच के भेद है-
व्यक्तिवाचक संज्ञा
जातिवाचक संज्ञा
द्रव्यवाचक संज्ञा
समूहवाचक संज्ञा
भाववाचक संज्ञा
•व्यक्तिवाचक
संज्ञा- व्यक्तिवाचक संज्ञा से केवल एक ही व्यक्ति या वस्तु का बोध होता है |
•देशों
का नाम-भारत,पाकिस्तान,नेपाल
•नदियों
के नाम- गंगा,यमुना,ब्रह्मपुत्र
•व्यक्ति
का नाम- आनन्द,रमेश,महेश
•पुस्तकों
के नाम- रामायण,अभिज्ञानशाकुन्तल
•जब
किसी संज्ञा से किसी पूरी जाति का बोध होता है तो उसे जाति वाचक संज्ञा कहते है |
•वस्तुओ
का नाम-किताब,मेज,पुस्तक,कुर्सी
•पदों
का नाम- अध्यापक,लेखक,संपादक
•पशु-
हाथी,घोड़ा,कुत्ता
•मनुष्य-
लड़का,आदमी,औरत,भाई,
•जो
वस्तुएं मापी या तौली जा सकती है परन्तु गिन नहीं सकते है उन्हें द्रव्य वाचक
संज्ञा कहते है |
•धातुओं
या खनिजों के नाम- सोना,लोहा,पारा
•खाने-पीने
की वस्तुओं के नाम-घी,तेल,पानी
•
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें