अतिथ इतना भी बुरा नहीं था,
जितना हमने उसे बना दिया है,
अभी भी सब कुछ ठीक हो सकता है,
बस फर्क इतना है हमें वो करना नहीं है!
कुछ अतिथ के पहलू याद करके बस जख्म देते है,
हो सके तो भुला दो उन्हें,
अगर मुश्किल है करना,
तो उन उलझें धागो को सुलझा लो,
यू बेवजह इन छोटी सी बातो को इतना बड़ा मत करो,
अभी भी सबकुछ ठीक हो सकता है,
बस फर्क इतना है हमें वो करना नहीं है!
जो सवाल है मन मे,
उनके जवाब ढूंढने की कोसिस करो,
एक बार उन हालातो को दूसरे के नजरिये से भी देखो,
कही ये ना होजाये की कल के दिन पछताना पड़े,
वक्त रहते सब कुछ संभाल लो,
अभी भी सबकुछ ठिक हो सकता है,
बस फर्क इतना है हमें वो करना नहीं है!!....
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें