शनिवार, अक्टूबर 26, 2019

बंगाल विभाजन

सन 1905 में गवर्नर जनरल लॉर्ड कर्जन ने बंगाल विभाजन किया था ।‌उस समय के बंगाल में बंगाल बिहार और उड़ीसा सम्मिलित था। उसका तर्क था कि इतने बड़े राज्य का संचालन सम्भवः नहीं है इस कारण विभाजन किया गया है ।जबकि उसका कारण बंगाल में व्याप्त राजनैतिक चेतना कुचलना था । उस समय बंगाल राजनैतिक केन्द्र बिन्दु था ।इस विभाजन का जबरदस्त विरोध हुआ सम्पूर्ण बंगाल में स्वदेशी का जबरदस्त प्रचार हुआ।
  बंगाल विभाजन के बाद पूर्वी बंगाल और असम राज्य को नया राज्य बनाया गया ।दूसरे हिस्से पश्चिमी बंगाल ,बिहार और उड़ीसा थे ।  इस विभाजन के विरोध  बहुत ही उग्रता के साथ किया गया , विदेशी वस्त्रों ली होली जलाई गयी । यह विभाजन 1911में  रद्द हो गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

कैसे करें कहानी का नाट्यरूपंरण

कहानी और नाटक में समानता (प्रतिदर्श प्रश्न पत्र 2024-25) कथानक और घटनाक्रम: दोनों ही में एक केंद्रीय कहानी होती है जो विभिन्न घटनाओं से जुड...