शनिवार, अगस्त 13, 2022

15 के कार्यक्रम के मंच संचालन की रूप रेखा

कार्यक्रम को आरम्भ करने से विनम्रता की मूर्ति माँ शारदा की कृपा के धनी एवं_________ के______________ पद पर आसीन मुख्य अतिथि महोदय का स्वागत करता हूँ उनके साथ ही मंच पर विराजमान सरलता ,सज्जनता की प्रतिमूर्ति विद्यालय की प्राचार्य महोदय/महोदया , स्वागत है विद्वत शिक्षक वर्ग का एवं स्वागत है राम और कृष्ण के अंश और खुदी राम बोस की परम्परा के वाहक इन बाल गोपाल को जो नीव है इस देश की | स्वागत है इस विद्यालय के अन्य सभी कर्मचारी गणों का | आप सभी का एक बार पुन: स्वागत है | सारे जहाँ से अच्छा, हिन्दोस्ताँ हमारा। हम बुलबुलें हैं इसकी, यह गुलिस्ताँ हमारा॥ मुहम्मद इकबाल के इस गीत के साथ ही आप सब को देश के 76 वें स्वतंत्रता दिवस की अनेको बधाई और शुभ कामना, यह जश्न है हमारी आजादी का हमारे स्वाधीनता दिवस का| यह जश्न अपने आप में कुछ अनोखा है क्योकि हमें आजाद हुए 75 साल हो गयें | जिसे हमने आजादी के अमृत उत्सव के रूप में मनाया है | इस प्रात: कालीन अमृत बेला में आप सब को पुन: आजादी के अमृत उत्सव की शुभ कमाना | हम अपनी जान के दुश्मन को भी जान कहते है मोहब्बत की इस मिटटी को हिन्दुस्तान कहते है इन्ही पक्तियों के साथ अब कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए प्राचार्य महोदया एवं अतिथि महोदय को ध्वजारोहण हेतु आमंत्रित करता हूँ साथ ही आप सब से निवेदन है कि यहाँ पर उपस्थित सभी लोग सावधान की मुद्रा में खड़े हो जाएँ एवं ध्वजारोहण होते ही राष्ट्रगान आरम्भकर दे | अब आप सभी से निवेदन है कि अपना अपना स्थान ग्रहण करें | कार्यकर्मों की अगली कड़ी में विद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा श्यामलाल गुप्ता पार्षद रचित झंडा गीत प्रस्तुत किया जा रहा है | जिसके लिए विद्यार्थियों को तैयार करवाया है संगीत शिक्षिका _______ ने अतिथि देवो भवः कहें और दुश्मन को दें दंड। भारत जितना शांत है, उतना रहे प्रचंड।। अति सुन्दर और मधुर प्रस्तुति के बाद आज के किशोरों की आजादी के बारे में क्या सोच है इसको जानेगे कक्षा 12 के विद्यार्थी _________________ के द्वारा इसके बाद प्रस्तुत है समूह गीत विद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा जिसका निर्देशन किया है विद्यालय की संगीत शिक्षिका ने इस सुमधुर गीत के बाद अब कक्षा 11 के विद्यार्थी के आजादी के बारें में अपने विचार लेकर प्रस्तुत है | हमने अपना गौरव पाया, अपने स्वाभिमान से। हमें मिली आज़ादी वीर शहीदों के बलिदान से।। कार्यक्रमों की अगली कड़ी देश के भविष्य और बाल भरत की परम्परा के धोतक विद्यालय के प्राथमिक वर्ग के विद्यार्थी मास्टर ______________ के द्वारा देश भक्ति कविता प्रस्तुत है | अमरपुरी से भी बढ़कर के जिसका गौरव-गान है- तीन लोक से न्यारा अपना प्यारा हिंदुस्तान है। अपने प्यारे हिन्दुस्तान को याद करते हुए हम कार्यक्रम को आगे बढ़ाते है अब विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षिक के द्वारा अपने विचार व्यक्त किया जा |

कोई टिप्पणी नहीं:

कैसे करें कहानी का नाट्यरूपंरण

कहानी और नाटक में समानता (प्रतिदर्श प्रश्न पत्र 2024-25) कथानक और घटनाक्रम: दोनों ही में एक केंद्रीय कहानी होती है जो विभिन्न घटनाओं से जुड...