संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून ने दशकों की तानाशाही के बाद
लीबिया की आजादी की औपचारिक घोषणा को 'ऐतिहासिक मोड़' करार दिया है।
बान ने कल अपने एक बयान में नेशनल ट्राजीशनल काउंसिल [एनटीसी] के
अंतरिम सरकार गठित करने और चुनाव कराने के कदमों के लिए संयुक्त राष्ट्र का
पूरा समर्थन जताया।
उन्होंने कहा कि लीबियाई नेता मुअम्मर गद्दाफी के शासन के औपचारिक रूप से अंत की घोषणा ऐतिहासिक मोड़ है जो दशकों की तानाशाही के बाद लोगों द्वारा आजादी हासिल करने को दर्शाती है।
बान ने कहा कि इस दिन से लीबियाई जनता का भविष्य पूरी तरह उसके अपने हाथों में होगा.. एक ऐसा भविष्य जो न्याय और राष्ट्रीय एकजुटता पर आधारित होगा। उन्होंने कहा कि लीबिया के लोगों को जो हासिल करना है जंग की समाप्ति तो उसकी बस शुरूआत है। उनका संकल्प अब सच्चे अर्थो में नया लीबिया स्थापित करने को लेकर है ताकि अतीत में हुए मानवाधिकार उल्लघंन और भ्रष्टाचार से निजात मिल सके।
बान ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र लीबियाई जनता और उनके नेताओं को पूरा समर्थन देने के लिए संकल्पबद्ध है ताकि वे उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर सकें।
http://in.jagran.yahoo.com/news/international/politics/Ban-says-Libya-set-historical-path_3_6_8397181.html
उन्होंने कहा कि लीबियाई नेता मुअम्मर गद्दाफी के शासन के औपचारिक रूप से अंत की घोषणा ऐतिहासिक मोड़ है जो दशकों की तानाशाही के बाद लोगों द्वारा आजादी हासिल करने को दर्शाती है।
बान ने कहा कि इस दिन से लीबियाई जनता का भविष्य पूरी तरह उसके अपने हाथों में होगा.. एक ऐसा भविष्य जो न्याय और राष्ट्रीय एकजुटता पर आधारित होगा। उन्होंने कहा कि लीबिया के लोगों को जो हासिल करना है जंग की समाप्ति तो उसकी बस शुरूआत है। उनका संकल्प अब सच्चे अर्थो में नया लीबिया स्थापित करने को लेकर है ताकि अतीत में हुए मानवाधिकार उल्लघंन और भ्रष्टाचार से निजात मिल सके।
बान ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र लीबियाई जनता और उनके नेताओं को पूरा समर्थन देने के लिए संकल्पबद्ध है ताकि वे उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर सकें।
http://in.jagran.yahoo.com/news/international/politics/Ban-says-Libya-set-historical-path_3_6_8397181.html
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें