रविवार, मार्च 03, 2013

परमाणु बम्ब का इतिहास

१९०९ -- में रदरफोर्ड ने नाइट्रोजन के  ऑक्सीजन के रूप में तत्वान्तरित करने में सफलता पाई । 
१९३२--  में जेम्स चैन्डविक  के द्वारा  न्यूट्रान की खोज । 
१९३४-- इटली के वैज्ञानिक एनरीको फर्मी ने पहली बार परायूरेनियम को संश्लेषित किया ।(परायूरेनियम--परमाणु क्रमांक ९२ के बाद के तत्व)   १ ९३८-- जर्मनी की वैज्ञानिक आटोहान,फ्रिट्स स्टार्ट ,मिटंर ने युरेनियम विलयन पर हीलियम की बम्बारी कर बेरियम और क्रिप्टन पाया ।
 १९४२-- अमेरिका के शिकांगों विश्व विद्यालय में संसार की पहली परमाणु भट्टी की स्थापना की गयी । यह संसार की पहली नियंत्रित श्रंखला अभिक्रिया है ।  
मैनहटन परियोजना -- यह परियोजना अमेरिका के परमाणु बम्ब पाने की परियोजना है । १६ जुलाई १९४५ को अमेरिका न्युमैक्सिको स्थित अल्मोड़ो रेगिस्तान में संसार का पहला परमाणु बम्ब का परिक्षण किया गया ।
६अगस्त १९४५ --को जापान  के हिरोशिमा नगर पर अमेरिका के द्वारा 

लिटिल बॉय" नामक परमाणु बम्ब  गिराया गया । इसके तीन  दिन बाद 

नागासाकी में पर फ़ैट मैन" नामक बम्ब गिराया गया पहला बम्ब 

युरेनियम पर आधारित था ।  दूसरा प्लूटोनियम पर आधारित था । इन 

दोनों  शहरों  में करीब दो से तीन लाख लोग मारे गए  थे । 

१९४९ -- में रूस  का परिक्षण 

१९५२--  इग्लैंड के द्वारा अपना पहला परिक्षण आस्ट्रेलिया के रेगिस्तान 

में किया गया ।  
 १९५९ -- फ्रांस ने अल्जेरिया में किया गया । 

१९६४ -- चीन के द्वारा । 

१९७४--- भारतीय परमाणु बम्ब का परिक्षण 
       स्थल --पोखरण ( राजस्थान )

  जनक -- रामा रमन्ना 

परिक्षण का कूट नाम -- बुद्धा स्माइल 

१९९८ -- भारत का दूसरा परिक्षण । 

१९९८-- पाकिस्तान के रासकोह पहाड़ी पर । 

२०० ६ --उत्तरी कोरिया के द्वारा । 

कोई टिप्पणी नहीं:

कैसे करें कहानी का नाट्यरूपंरण

कहानी और नाटक में समानता (प्रतिदर्श प्रश्न पत्र 2024-25) कथानक और घटनाक्रम: दोनों ही में एक केंद्रीय कहानी होती है जो विभिन्न घटनाओं से जुड...