अंतर्राष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड कक्षा-8: महत्वपूर्ण अभ्यास प्रश्न
हिंदी ओलंपियाड की तैयारी के लिए 'अभ्यास-पुस्तिका 1' से चयनित वस्तुनिष्ठ प्रश्न।
1-भाषा, बोली, लिपि और व्याकरण
1. जब बोली का विकास होता है तो वो कहलाती है -
2. भाषा का क्षेत्र होता है
10. ध्वनि चिह्नों को लिखने के लिए निश्चित किये गए चिह्नों को कहते हैं -
13. गद्य तथा पढ्य किससे संबंधित है ?
2-वर्ण विचार
1. वर्णों के व्यवस्थित समूह को कहते हैं -
2. चंद्रबिंदु इनमें से किस नाम से जाना जाता है ?
5. अं और अः क्या हैं ?
3-संधि
1. स्वागत का संधि-विच्छेद है -
8. संधि के भेद हैं -
13. अत्यंत का संधि-विच्छेद है -
8-समास
2. 'नीलकंठ' शब्द में समास है
7. समास के भेद हैं -
13-सर्वनाम
2. किसने कहा कि बारिश होगी ? 'किसने' किस सर्वनाम का उदाहरण है ?
11. कोई दरवाजे पर खड़ा है ? 'कोई' शब्द है
19-मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ
4. पूरा दिन काम करने के बाद तुमने 100 रुपये कमाए । ये तो वही बात हुई
12. 'एकमात्र सहारा' के लिए मुहावरा होगा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें