रविवार, अप्रैल 12, 2015

चुटकुले

 एक मां अपने 6 साल के बच्चे का फोटो खिंचवाने के लिए उसे फोटो-स्टूडियो लेकर गई। 

फोटोग्राफर बच्चे को पुचकारते हुए बोला- बेटा, मेरी तरफ देखो। इस कैमरे से अभी कबूतर निकलेगा।

बच्चा बोला- फोकस एडजस्ट कर, जाहिलों जैसी बातें मत कर, पोर्ट्रेट मोड यूज करना, मैक्रो के साथ, हाई रिजाॅल्यूशन में पिक आनी चाहिए। मैं फेसबुक पर अपलोड करूंगा। खराब आई तो पैसे नहीं मिलेंगे.. 
.
.
.
.
कबूतर निकलेगा। तेरे नाना ने कबूतर डाला था कैमरे में?

कोई टिप्पणी नहीं:

कैसे करें कहानी का नाट्यरूपंरण

कहानी और नाटक में समानता (प्रतिदर्श प्रश्न पत्र 2024-25) कथानक और घटनाक्रम: दोनों ही में एक केंद्रीय कहानी होती है जो विभिन्न घटनाओं से जुड...