शनिवार, जुलाई 11, 2020

तत्पुरुष समास के भेद

कारक (परसर्ग) तो आप लोगो ने पढ़ा होगा इनकी संख्या कुल आठ होती है| इन्हीं में से पहला कारक कर्ता कारक और अंतिम कारक संबोधन कारक है जिनके आधार पर तत्पुरुष में भेद नहीं होता है | इसके अतिरिक्त   बचे छह कारक के आधार पर तत्पुरुष के भेद होते है|

कर्म तत्पुरुष- को (द्वितीया पुरूष)

सुखप्राप्त-सुख को प्राप्त करनेवाला |    

माखनचोर-माखन को चुरानेवाला
मुंहतोड़- मुँह को तोड़ने वाला
करण तत्पुरुष- से
नेत्रहीन- नेत्र से हीन
रसभरा-रस से भरा
सम्प्रदान तत्पुरुष- के लिए
रसोईघर- रसोई के लिए घर
शरणागत-शरण के लिए आगत
अपादान तत्पुरुष- से
पदच्युत – पद से अलग
धनहीन- धन से हीन
संबंध तत्पुरुष- का,की,के
राजमहल- राजा का महल
देश सुधार- देश का सुधार  

अधिकरण तत्पुरुष- में,पै,पर
पुरूषोत्तम- पुरुषों में उत्तम
कविश्रेष्ठ- कवियों में श्रेष्ठ
आपबीती- आप पर बीती 

कोई टिप्पणी नहीं:

कैसे करें कहानी का नाट्यरूपंरण

कहानी और नाटक में समानता (प्रतिदर्श प्रश्न पत्र 2024-25) कथानक और घटनाक्रम: दोनों ही में एक केंद्रीय कहानी होती है जो विभिन्न घटनाओं से जुड...