1.जूझ पाठ में जिस शरारती लड़के ने लेखक के सिर से गमछा छीना था, उसका नाम क्या था?
1. चह्वाण
2. B. वसंत
3. मनोहर
4. सुन्दर
2. स्कूल से छुट्टी के बाद लेखक को कितने घंटे पशु चराने होते थे? ?
1. दो घंटे
2. तीन घंटे
3. 1 घंटे
4. चार घंटे
3. सौंदलगेकर किस विषय का अध्यापक था ?
1.वसंत
2. मंत्री
3.सौंदलगेकर
4.मोहन
4.शर्त के अनुसार पाठशाला जाने से पहले लेखक को सवेरे कितने बजे तक खेत में काम करना होता था??
1.11 बजे तक
2.12 बजे तक
3.10.30
4. 10
5.लेखक की माँ के अनुसार उसके पति ने लेखक को पाठशाला जाने से क्यों रोक दिया?
1.खुद काम से बचने के लिए
2.बीमारी से बचने के लिए
3.अनपढ़ता से बचने के लिए
4.खर्चे से बचने के लिए
6.लेखक की माँ के अनुसार पढ़ाई की बात करने पर लेखक का पिता कैसे गुर्राता है?
1शेर के समान
2.C. पागल के समान
3.C. जंगली सूअर के समान
4.C. जंगली भैसे के समान
7.1-भक्तिन द्वारा सेवक धर्म में हनुमान जी से स्पर्धा लेने का क्या तात्पर्य है?
1.वह हनुमानजी से ज्यादा बलशाली थी
2.वह अपने ऊपर अपने मालकिन का दबाव नहीं बनाने देती थी
3.वह हनुमानजी की तरह अपनी स्वामी की सेवा करती थी
4.उपर्युक्त सभी विकल्प सही हैं
8.2-आत्मपरिचय कविता’ के कवि का नाम क्या है? *
1. हरिवंशराय >
2.सुमित्रानन्दन पन्त
3.हरी बहादुर
4. महादेवी वर्मा
9.हिन्दी का पहला समाचार पत्र कौन साथ
1.जय भारत
2. बंगाल गजट
3.उदंत मार्तंड
4.दिनमान
10.पत्रकारिता में बीट किसे कहते हैं?
1.विशेषज्ञता हासिल करके लिखना
2. समाचारों में संतुलन स्थापित करना
3.संवाददाताओं में उनकी रूचि और क्षमता के अनुसार कार्य का विभाजन
4.समाचारों,सूचनाओं का प्रसारण
11.ड्राई ऐंकर किसे कहते हैं
1.संवाददाता से मिली जानकारी को दृश्यों के बगैर बताना
2.सूचना को इकत्रित करना
3.कम समय में अधिक जानकारी
4.चश्मदीदों से बातचीत करना
12.डेडलाइन किसे कहते हैं ?
1.संपादन का कार्य
2.किसी की मृत्यु पर जो लाइन दी जाएँ
3. समाचार माध्यमों में किसी समाचार को प्रसारित या प्रकाशित करने के लिए पहुंचने की आखिरी समय सीमा
4.अशुद्धियों के नीचे खींची गई रेखा
13.उल्टा पिरामिड शैली समाचार लेखन की वह शैली है जिसमें?
1.जिसमें आधार ऊपर और शीर्ष नीचे होता है
2.क्रम होता है – मुखड़ा बॉडी और समापन
3.जिसमें सूचनाओं को उनके महत्त्व के घटते क्रम में लिखा जाता है ।
4.उपरोक्त सभी
14.फ्रीलांसर पत्रकार किसे कहते है ?
1.जो पत्रकार भुगतान के आधार पर समाचार प्रदान करें
2.जो पत्र घर पर फ्री हो
3.जो पत्रकार फ्री में खबर देता हो
4.इन में से कोई नहीं
15.स्ट्रिगर पत्रकार किसे कहते है ?
1. जो पत्रकार भुगतान के आधार पर किसी भी समाचार पत्र को खबर दे
2.जो पत्रकार निश्चित मानदेय पर किसी संस्था के लिए कार्य करें
3.जो पत्रकार किसी संस्था में नियमित रूप से कार्य करता हो
4.जो पत्रकार स्ट्रिग ओपरेशन चलाये
16.पत्रकारिता के ६ ककार में कौन सा नहीं है
1.क्या,कब कहाँ
2.क्यों,किसकों ,क्या
3.क्या,कौन,कैसे
4.क्यों,कैसे,क्या
17.पत्रकार की बैसाखियाँ कौन सी है ?
1.सच्चाई
2.,निष्पक्षता
3.संतुलन
4.तीनो सही है
18. जनसंचार के प्रमुख कार्य नहीं है ?
1.सूचना देना
2.निगरानी करना
3.एजेंडा तय करना
4.अफवाह फैलाना
19.उल्टा पिरामिड शैली समाचार लेखन की वह शैली है जिसमें ?
1.जिसमें आधार ऊपर और शीर्ष नीचे होता है
2.क्रम होता है – मुखड़ा बॉडी और समापन
3.जिसमें आधार ऊपर और शीर्ष नीचे होता है
4.उपरोक्त सभी
20.एडवोकेशी पत्रकारिता क्या है
2. जो पत्रकारिता एडोकेट(advocate)के द्वारा हो
3.जिस पत्रकारिता में न्यायालय की खबर छपे
1.जिस पत्रकारिता मेंकिसी पक्ष के लिए जनमत तैयार किया जाता है
4. उपरोक्त सभी
21.आजदी के पहले के तीन पत्रकार ( 1)रघुवीर सहाय (2)धर्मवीर भारती (3)अज्ञेय(4)महात्मा गाँधी(5)गणेश शंकर विद्यार्थी (6)भारतेंदु हरिश्चन्द्र
1.1,2,3 सही
2.1,2,4 सही
3.4,5,6सही
4 4,5,3सही
22. छह ककार के लिए उचित क्रम का चयन कीजिए -
1. किसने,कब,क्यों,कैसे,कहाँ,किधर \
2.क्या,कौन,कहाँ,कब ,क्यों,कैसे
3.कैसे,किससे,कब,क्यों,कितना,कौन
4.क्यों,कैसे,कब,कहाँ,किससे ,किसने
23.विशेष लेखन के सबसे जरूरी बात है
1.चील-उड़ान और शब्द-विवेक
2.शब्दावली और उपलब्धियाँ
3.गिध्द-दृष्टि और पक्का इरादा
4.प्रभावशीलता और बुद्धिमत्ता
24.संबंधित घाटना के दृश्य बाइट व ग्राफिक द्वारा खबर को सम्पूर्णता से पेश करना कहलाता है ?
1.एंकर पैकेज
2.एंकर विजुअल
3.एंकर बाईट
4.ड्राई एंकर
25.किसी भी माध्यमों के लेखन के लिए किसे ध्यान में रखना होता है
1. जनता को
2. लेखक को
3.माध्यमों को
4. बाजार
26.आधुनिक माध्यमों में सबसे पुराना माध्यम है
1.टेलीविजन
2. रेडियों
3.अखबार
4. सिनेमा
27. नेट साउंड किस माध्यम से संबंधित है
1. इंटरनेट
2. रेडियो
3. टेलीविजन
4.सिनेमा
28.समाचार लेखन के कितने प्रकार होते है
1. चार
2.छह
3.तीन
4.पांच
29. मुद्रण की शुरुआत कहाँ से हुई थी ?
1.जापान
2. रूस
3. चीन
4.अमेरिका
30.रेडियों कैसा माध्यम है ?
1. द्विरेखिया
2. तत्रिरेखीय
3.एक रेखीय
4.पंचरेखीय
31.टेलीविजन में खबर कितने हिस्से में बटी होती है
1. एक
2. दो
3. तीन
4. चार
32.वह लेख जिस मुद्दे पर समाचार पत्र अपनी राय प्रकट करता है
1. स्तम्भ लेखन
2.सम्पादकीय
3.साक्षात्कार
4. सभी विकल्प सही है
33. लोकप्रिय लेखको के लेखोंकी नियमित शृंखला कही जाती है
1.सम्पादकीय
2. सुचना
3.सतम्भ लेखन
4. समाचार लेखन
34. शीर्षक,मुखड़ा और निकाय किसके अंग है
1.फीचर
2. लेख
3. समाचार लेखन के
4. नाटक
35. युद्ध और सिनेमा लेखन किसके प्रकार है ?
1. विशेष रिपोर्ट
2. कहानी
3.आलेख
4. फीचर
36. सरकार के काम काज पर नजर रखना और उसकी गड़बड़ी को सामने लाने वाली पत्रकरिता है
1.एडोकेशी पत्रकारिता
2. वाचडाग पत्रकारित
3. रेखांकन
4. स्तंभ लेखन
37.समाचार पत्र में समाचार को छपने योग्य बानाने वाला विभाग कहलाता है ?
1. पत्रकार
2. संपादकीय
3. मुद्रण विभाग
4. सूचना
38.हिन्दी में नेट पत्रकारिता किसके साथ आरंभ हुई?
1. हिन्दुस्तान
2.वैब दुनिया के साथ
3.वैब जागरण के साथ
4.. दैनिक भास्कर के साथ
39. भारत में इंटरनेट पत्रकारिता का दूसरा दौर कब आरंभ हुआ?
1.. 2001 में
2. 2000
3. 2003
4. 2004
40.भारत का छापाखाना कहाँ खोला गया था ?
1. इलाहबाद
2. दिल्ली
3. गोवा
4. मुंबई
MCQ.html
Displaying MCQ.html.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें