विषय : हिंदी कक्षा : नवमीं
समय: 3 घंटे
आवश्यक निर्देश-
1- सभी प्रश्न अनिवार्य हैं
2- किसी उपखंड के सभी प्रश्नों के उत्तर एक ही स्थान पर लिखिए
3- शुद्धता एवं स्वच्छता पर ध्यान दिया जाएगा
( खंड –क )
प्रश्न 1
. निम्न गद्यांशों को ध्यानपूर्वक पढ़िए व दिए गए प्रश्नों के आधार के उत्तर दीजिए -
एक आदमी था | उसे अपना घर अमंगल प्रतीत होने लगा ,तो वह किसी गाँव में चला गया |वहां उसे गन्दगी दिखाई दी ,तो जंगल में चला गया |जंगल में एक आम के पेड़ के नीचे बैठा था कि एक पक्षी ने उसके सिर पर बीट कर दी | ‘यह जंगल भी अमंगल है’ –ऐसा कह कर वह नदी में जा खड़ा हुआ | नदी में उसने देखा की बड़ी मछलियाँ छोटी मछलियों को खा रही हैं ,तब तो उसे बड़ी घिन लगी |‘अरे ,यह तो सारी सृष्टि ही अमंगल है |यहाँ मरे बिना छुटकारा ही नहीं , ऐसा सोचकर वह पानी से बाहर आया और आग जलाई |उधर से एक सज्जन आये और बोले –“भाई ,यह मरने की तैयारी क्यों ?”“यह संसार अमंगल है इसलिए !”-वह बोला |उस सज्जन ने उत्तर दिया –“तेरा यह गन्दा शरीर , यह चर्बी यहाँ जलने लगेगी ,तो यहाँ कितनी बदबू फैलेगी |हम यहां पास ही रहते हैं |तब हम कहाँ जायेंगे ? एक बाल के जलने से ही कितनी दुर्गन्ध आती है !फिर तेरी तो सारी चर्बी जलेगी ! कितनी दुर्गन्ध फैलेगी ,इसका भी तो कुछ विचार करो !वह आदमी परेशान होकर बोला –“इस दुनिया में न जीने की सुविधा है और न मरने की ही ,तो अब करूं क्या ?”
क) आदमी गाँव क्यों गया
क – शहर में कष्ट होने के कारण ख – गाँव में परिवार होने के कारण
ग – शहर में अशांति होने के कारण घ – घर अमंगल होने के कारण
ख) गाँव में उसे क्या बाधा दिखी
क – झगड़ा-झंझट दिखाई पड़ा ख- गन्दगी दिखाई दी
ग – लोगों की ईर्ष्या दिखाई दी घ – सुविधाओं का अभाव था
ग) नदी में उसने क्या देखा
क – गंदगी बह रही थी |
ख – बड़ी मछलियाँ छोटी मछलियों को खा रही थीं |
ग – नदी की धारा तेज बह रही थी |
घ – नदी में जानवरों की लाश बह रह
घ) आग जलाने का क्या प्रयोजन था ?
क –अँधेरे में प्रकाश करना ख – खाना पकाना
ग – सहित बाधा से बचाना घ – मरने के लिए चिता बनाना
ड.) उस आदमी ने परेशान होकर क्या कहा
क –दुनिया में सुख-साधन बहुत है
ख – दुनिया में जीने या मरने की सुविधा नहीं ह
ग – दुनिया में कोई किसी का साथी नही
घ – दुनिया में कोई सुखी नहीं ह 1X5=5
प्रश्न2 निम्न अपठित गद्यांशों को ध्यानपूर्वक पढ़िए व दिए गए प्रश्नों के आधार पर उत्तर दीजिये –
यदि हम निरंतर प्रयत्न करेंगे तो निश्चित ही अपने सभी लक्ष्यों को प्राप्त कर लेंगे ? किन्तु प्राय:देखा जाता है की अधिक आशावादी लोग थोड़ा –सा प्रयत्न करके अधिक फल की कामना करने लगते है |मनोवांछित फल न प्राप्त होने पर निराश हो जाते है |अत: जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए परिस्थितियों के समक्ष घुटने न टेके ,बल्कि हिम्मत से उनका मुकाबला करें |याद रखें ,जितना कठोर हमारा परिश्रम होगा उसका फल भी उतना ही मीठा होगा | 1.लक्ष्य प्राप्ति के लिए क्या किया जाना है
क)निरंतर प्रयास ख) काम करना ग)निरंतर सोना घ) निरंतर जागना
2. मनोवांछित शब्द से क्या तात्पर्य है ?
क) मन के अनुरूप ख) मन के दाम
ग) मन का रूप घ) मन का मन
3.निरंतर कार्यरत किसको रहने के लिए कहा गया है?
क) मनुष्य को ख) जानवर को ग) बैल को घ)गधे को
4. फल न मिलने पर कौन निराश हो जाते है ?
क) लोग ख) गधा ग) घोडा घ) चूहा
5. इस गद्यांश का उपयुक्त शीर्षक दीजिए |
क ) परिश्रम का महत्व ख) जीवन लक्ष्य ग) श्रम घ) लक्ष्य 1X5=5
प्रश्न 3 निम्न अपठित पद्यांशों को ध्यानपूर्वक पढ़िए व दिए गए प्रश्नों के आधार पर उत्तर दीजिये –
एक दिन फूलों ने भी कहा था ,
पत्तियां
संख्या के बल पर बस डालों को छाप लिया ,
डालों के बल पर ही चल-चपल रही हैं ,
लेकिन हम अपने से खुले खिले फूल हैं –
रंग लिए, रस लिया , पराग लिए
हमारी यश गंध दूर दूर फैली है
भ्रमरों ने आकर हमारे गुण गए हैं
हम पर बौराए हैं
सबकी सुन पाई है
जड़ मुस्कराई है |
क) फूलों के अनुसार पत्तियां क्या कम करती हैं ?
क- हरियाली बढाती हैं ख – फूलों की सुन्दरता बढाती है
ग – अधिक होने के कारण डालों को छापती हैं
घ – हवाओं में इठलाती रहती हैं
ख) फूल पत्तियों के लिए ‘डालों के बल पर......,हवाओं के बल पर ........’कहकर क्या कहना चाहते हैं ?
क – पत्तियां स्वावलंबी हैं ख- पत्तियां परावलंबी हैं
ग – पत्तियां डाल की शोभा बढ़ने वाली हैं
घ – पत्तियां हवा का अवलम्ब हैं
ग) ‘लेकिन हम अपने से खुले,खिले ,फूल हैं’ में कौन सा भाव है ?
क – विनम्रता का ख – उद्दंडता का
ग – घमंड का घ – परोपकार का
घ) फूलों के बारे में कौन –सा कथन असत्य है ?
क –वे स्वावलंबी हैं ख – वे रंगीन है
ग – उन्हें देख भौरें पागल हो जाते हैं
घ – उनकी गंध और यश दूर
ड.)जड़ के मुस्कराने का क्या कारण है ?
क – फूल की सुगंध पाना ख- फूलों पर भौरों का मंडराना
ग – पत्तियों का हवा में मचलना घ – फूल की मुर्खतापूर्वक बातों का 1X5=5
प्रश्न 4 - निम्न अपठित पद्यांशों को ध्यानपूर्वक पढ़िए व दिए गए प्रश्नों के आधार पर उत्तर जिसकी राज में लोट-लोट कर बड़े हुए है,
घुटनों के बल सरक सरक खड़े हुए है,
परमहंस सम बाल्यकाल में सब सुख पाए,
जिसके कारण धुल भरे हीरे कहलाए,
हम खेले कूड़े हर्षयुत, जिसकी प्यारी गोद में|
हे मातृभूमि तुझको निरख, मन क्यों न हो मोद में|
1- हम किसकी रज में बड़े और खड़े हुए है ?
क- घर के आँगन के ग- संसार के
ख- मातृभूमि के माँ के
2- ‘धूल भरे हीरे’ कौन कहलाए ?
क- भारतवासी ख-रत्न ग-पत्थर घ- खनिज पदार्थ
3- 'परमहंस सं बाल्यकाल’ मे कौन सा अलंकार होगा ?
क- अनुप्रास ख- यमक ग- उपमा घ- श्लेष
ख- ‘हम’ शब्द का प्रयोग किसके लिए हुआ है ?
क- कवि के लिए ख- भारतवासी के लिए गि-’
ख- शब्द का अर्थ हनिरख ै
क- डर ख-मना करना ग- देखकर घ- सम्मान 1X5=5
(खंड – ख)
प्रश्न 5
निर्देशानुसार उत्तर दीजिये -
क –‘सन्यासी’ में कौन-सा उपसर्ग है ?
ख – ‘पुनर्जन्म’ में उपसर्ग अलग कीजिये ?
ग – ‘पावक’ में से प्रत्यय अलग करो |
घ- ‘यशस्विनी’ में कौन सा प्रत्यय है ? 1X4=4
प्रश्न6 निम्नलिखित में से किन्ही तीन समस्तपदों का विग्रह करके समास का भेद लिखिए -
विश्रामगृह , घुड़सवार , राजकुमार ,नीलकमल ,चौराहा 1`X3=3
प्रश्न 7 कोष्ठक में दिए गए निर्देशानुसार बदलिए -
क- रोगी चल फिर सकता है (निषेधात्मक बनाइये )
ख- विवेक बाज़ार जायेगा (आज्ञावाचक बनाइये )
ग- राम आज चलचित्र देखेगा ( इच्छावाचक बनाइये )
घ – कुलदीप बाज़ार जायेगा (विस्मयादिवाचक बनाइये ) 1X4=4
प्रश्न8 निम्नलिखित में अलंकार बताइए -
क – तरनि तनुजा तट तमाल तरुवर बहु छाये |
ख – सीता का मुख चन्द्रमा के समान है |
ग- हनुमान की पूंछ में लगन न पाई आग ,
सारी लंका जल गयी,गए निशाचर भाग |
घ – मेघ आये बड़े बन ठन के संवर के | 1X4=4
(खंड –ग)
प्रश्न9 निम्नलिखित गद्यांश के आधार पर प्रश्नों के सही विकल्प चुनकर लिखिए |
लेकिन गधे का छोटा भाई और भी है ,जो उससे कम ही गधा है ,जिस अर्थ में हम गधे का प्रयोग करते हैं ,कुछ उसी से मिलते –जुलते अर्थ मे ‘बछिया के ताऊ’ का भी प्रयोग करते हैं |कुछ लोग बैल को शायद बेवकूफ़ों मे सर्वश्रेष्ठ कहेंगे ;मगर हमारा विचार ऐसा नहीं है | बैल कभी-कभी मारता भी है ,कभी-कभी अड़ियल बैल भी देखने मे आता है |और भी कई रीतियों से अपना असंतोष प्रकट करता देता है;अतएव उसका स्थान गधे से नीचा है |
क - गधे का छोटा भाई किसे कहा गया है ?
क) घोड़े को ख) कुत्ते को
ग) भेड़ को घ) बैल को
ख -उसे कम गधा क्यों कहा जाता है ?
क) वह अधिक ताकतवर है ख) उसे खली,चूनी ,चोकर,दाना आदि चाहिए
ग) उसमें संतोष की भावना कम है घ ) उसकी कीमत अधिक है
ग -बैल के बारे में लेखक की राय क्या है” ?
क) वह बहुत बुद्धिमान है ख) वह बेवकूफ़ों मे सर्वश्रेष्ठ है
ग) वह गधे से कम बेवकूफ है घ) वह पूजने के काबिल है
घ -बैल कभी मारता है,कभी अड़ जाता है ,ऐसा करके वह क्या प्रदर्शित करता है ?
क) अपनी शक्ति ख) अपनी जिद ग) अपना महत्व घ)अपना संतोष
ड.- जो उससे कम ही गधा है –वाक्य में गधा शब्द का विपरीतार्थ निम्नलिखित में से क्या है ?
क) होशियार ख) अज्ञ ग) गधी घ) मूर्ख 1 X 5=5
अथवा
धीरे – धीरे सब कुछ बदल रहा है | एक नयी जीवन शैली अपना वर्चस्व स्थापित कर रही है | उसके साथ आ रहा है एक नया जीवन दर्शन –उपभोक्तावाद का दर्शन | उत्पादन बढ़ाने पर जोर है चरों ओर | यह उत्पादन आपके लिए है है आपके भोग के लिए है ,आपके सुख के लिए है |’सुख’ की व्याख्या बदल गयी है | उपभोग भोग की सुख है |एक सूक्ष्म बदलाव आया है नई स्थिति में | उत्पाद तो आपके लिए है ,पर आप यह भूल जाते हैं कि जाने –अनजाने आज के माहौल में आपका चरित्र भी बदल रहा है और आप उत्पाद को
समर्पित होते जा रहे हैं |
क) - आज किसका प्रभाव बढ़ रहा है ?
क –उत्पादन ख – बाज़ार ग- उपभोक्तावाद घ – नयी जीवन शैली
ख)– उपभोक्तावाद में किस पर बल दिया जा रहा है ?
क- भोग विलासिता पर ख – उत्पादन बढ़ने पर
ग – सुख बढ़ने पर घ – चरित्र बदलने पर
ग)– सुख की वर्तमान परिभाषा क्या है ?
क –उत्पादन बढ़ाना ही सुख है ख – उपभोग भोग ही सुख है
ग – दिखावा करने में सुख है घ – उपरोक्त सभी
घ)– उपभोक्ताजिवान शैली के कारण क्या बदल रहा है ?
क – चरित्र ख – सुख की परिभाषा
ग – जीवन के प्रति दृष्टिकोण घ – उपरोक्त सभी
ड.)- इस गद्यांश के पाठ और लेखक का नाम बताइए ?
क – उपभोक्तावाद की संस्कृति , श्यामाचरण दुबे
ख – ल्हासा की ओर , राहुल साकृत्यायन
ग – सांवले सपनों की याद , जाबिर हुसैन
घ – मेरे बचपन के दिन , महादेवी वर्मा 1+1+1+1+1=5
प्रश्न10
निम्नलिखित प्रश्नों में के उत्तर दीजिए -
क -गांधीजी ने उपभोक्ता संस्कृति को हमारे समाज के लिए चुनौती क्यों कहा है ?
ख -उस समय के तिब्बत में हथियार का कानून न रहने के कारण यात्रियों को किस प्रकार
का भय बना रहता था ?’ल्हासा की ओर’ पाठ के आधार पर बताइए |
ग -पाठ के आधार पर आज के उपभोक्तावादी युग में पनप रही ‘दिखावे की संस्कृति’ पर
विचार व्यक्त कीजिये ?
घ - ‘किन घटनाओं से पता चलता है कि हीरा और मोती में गहरी दोस्ती थी ?
ड.-किस घटना ने सलीम अली के जीवन की दिशा को बदल दिया और उन्हें पक्षी प्रेमी
बनाया ? 2X5=10
प्रश्न 11 निम्न पद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़िए व दिए गए प्रश्नों के आधार पर उत्तर दीजिये-
क्यों हूक पड़ी ?
वेदना बोझ वाली –सी
कोकिल बोलो तो !
क्या लूटा ?
मृदुल वैभव की
रखवाली –सी
कोकिल बोलो तो !
क्या हुई बावली ?
अर्द्धरात्रि को चीखी
कोकिल बोलो तो !
किस दावानल की
ज्वालायें हैं दीखी ?
कोकिल बोलो तो !
क – ‘मृदुल वैभव की रखवारी –सी’ किसे कहा गया है और क्यों ?
ख – कवि ने कोकिल की आवाज को ‘हुक’ क्यों कहा है ?
ग – कोयल की कूक में क्या विशेषता थी ?
अथवा
ऊँचें कुल का जनमिया ,जे करनी ऊँच न होय|
सुबरन कलश सुरस भरा ,साधू निंदा सोइ ||
क – कबीर मनुष्य की श्रेष्टता किसमें मानते हैं ?
ख – साधू किसकी निन्दा करते हैं ?
ग – सोने का कलश भी बुरा क्यों कहलाता है ? 2+1+2=5
प्रश्न12 निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए -
क –कबीर के अनुसार ‘सब स्वांसों की स्वांस’ का क्या आशय है ?
ख – कवयित्री ललद्यद द्वारा मुक्ति के लिए किए जाने वाले प्रयास व्यर्थ क्यों हो रहे हैं ?
ग – एक लकुटी और एक कमरिया पर रसखान सब कुछ न्योछावर करने को क्यों तैयार
है ?
घ – ‘कैदी और कोकिला’ कविता के आधार पर पराधीन भारत की जेलों में दी जाने वाली
कष्टों का वर्णन कीजिये ?
ड.- कवि ने ‘ब्रिटिश राज्य का गहना’ किसे कहा है और क्यों ? 2X5=10
प्रश्न13 ‘पशु-प्रेम’ सीखना हो इनसे सीखिए – ‘इस जल प्रलय में’ के आधार पर लिखिए |
अथवा
कैसे इंसानों को श्रद्धा से देखा जाता है ? ‘मेरे संग की औरतें’ पाठ के आधार पर स्पष्ट
कीजिये | 5
( खंड –घ )
प्रश्न14 निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर संकेत-बिन्दुओं के आधार पर २००-२५० शब्दों में
एक निबंध लिखिए -
क –विज्ञापन और हमारा समाज
-विज्ञापन का अर्थ
-प्रकार
-लुभावने विज्ञापन
-विज्ञापनों का प्रभाव
-गलत विज्ञापनों पर रोक के उपाय
ख –कंप्यूटर : आज की जरुरत
-आज कंप्यूटर का प्रसार
- शिक्षा और विज्ञान में कम्प्यूटर
- व्यापर और रक्षा क्षेत्र में आवश्यक
- सुव्यवस्था और समय की बचत
ग – प्रदूषण : समस्या और समाधान
- प्रदूषण के प्रकार
- प्रदूषण की हानियाँ
- प्रदूषण हटाने के उपाय 10
प्रश्न15 चैन खींचने की बढती समस्याओं पर ध्यान आकर्षित करते हुए पुलिस –अधीक्षक को पत्र लिखिए जिसमे पुलिस सुरक्षा बढ़ने का अनुरोध हो ?
अथवा
बिजली विभाग को शिकायत करते हुए बिजली की अनियमित आपूर्ति का समाधान कराने का आग्रह कीजिये | 5
प्रश्न16 - अपने विद्यालय में वार्षिकोत्सव मनाया गया |100 -150 शब्दों में एक प्रतिवेदन तैयार कीजिये |
अथवा
आपके नगर के पुस्तकालय मे राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया |इस पर एक प्रतिवेदन तैयार कीजिये | 5
**********************************************
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें